Goodreads helps you follow your favorite authors. Be the first to learn about new releases!
Start by following Rehan Katrawale.
Showing 1-30 of 36
“What should i write about her. My pen knows her better than me.”
―
―
“नाकाम ही सही पर कोशिश तो करी थी हमने,
झूठी ही सही पर मोहब्बत तो करी थी उन्होने॥”
―
झूठी ही सही पर मोहब्बत तो करी थी उन्होने॥”
―
“तू दिल ना दुखा किसी का महज अपनी खुशी के लिए,
मत भूल खुदा का नेक बंदा है तू, कर दे रुखसत अपनी मोहब्बत को उसकी मोहब्बत के लिए॥”
―
मत भूल खुदा का नेक बंदा है तू, कर दे रुखसत अपनी मोहब्बत को उसकी मोहब्बत के लिए॥”
―
“तुम उतना ही कहना जितना लोग सुनना चाहते हैं॥”
―
―
“बेवजह था इसलिए तो इश्क़ था,
वजह होती तो सौदा होता॥”
―
वजह होती तो सौदा होता॥”
―
“Those silent one's are good observers.”
―
―
“Learn to say no is a different kind of art and self care.”
―
―
“ज़िंदगी बहुत छोटी है,
हर लम्हे को जिया करो।
अल्फ़ाज़ों का तक़ाज़ा है,
बातें आँखों से किया करो॥”
―
हर लम्हे को जिया करो।
अल्फ़ाज़ों का तक़ाज़ा है,
बातें आँखों से किया करो॥”
―
“एक दिन ऐसा भी आएगा जब तुम्हारे पास मैं नहीं सिर्फ मेरी यादें होंगी,
ये बादल भी रोएँगे उस दिन दिन जब तुम्हारे करीब मैं नहीं सिर्फ मेरी बातें होंगी।
तुम्हें वो हमारी पहली मुलाक़ात याद आएगी,
जिस बारिश में भीगे थे एक साथ वो रात याद आएगी।
याद करोगे वो बातें जो हमने आँखों ही आँखों में की थी,
कितनी हसीन थी वो चंद लम्हों की ज़िंदगी जो हमने एक दूसरे में जी थी।।”
―
ये बादल भी रोएँगे उस दिन दिन जब तुम्हारे करीब मैं नहीं सिर्फ मेरी बातें होंगी।
तुम्हें वो हमारी पहली मुलाक़ात याद आएगी,
जिस बारिश में भीगे थे एक साथ वो रात याद आएगी।
याद करोगे वो बातें जो हमने आँखों ही आँखों में की थी,
कितनी हसीन थी वो चंद लम्हों की ज़िंदगी जो हमने एक दूसरे में जी थी।।”
―
“Those who get offended with my words, have problem with my silence too”
―
―
“सुन ले जो कभी तो उसे मेरी बातों पर एतबार हो जाए,
मेरी नज़र से कभी देख ले वो खुद को तो उसे खुदसे प्यार हो जाए॥”
―
मेरी नज़र से कभी देख ले वो खुद को तो उसे खुदसे प्यार हो जाए॥”
―
“World around you is nothing but an illusion.”
―
―
“Those who get offended by my words have problem with my silence too.”
―
―
“खाख कैसे ना होते जनाब,
आग से जो मोहब्बत की थी॥”
―
आग से जो मोहब्बत की थी॥”
―
“रात हो चली है और बारिश का साथ है,
इस रात में मुझे इश्क़ की कोई सज़ा दे दो।
मुझे अपने करीब ले आकर बाहों में भर लो,
और मुझे नींद ना आने की कोई वजह दे दो॥”
―
इस रात में मुझे इश्क़ की कोई सज़ा दे दो।
मुझे अपने करीब ले आकर बाहों में भर लो,
और मुझे नींद ना आने की कोई वजह दे दो॥”
―
“When it comes to life, you've two options; Live it or Leave it.”
―
―
“मेरी खामोशी से भी शिकायत है उन्हें जो मेरे लफ्जों से रूठ जाते हैं॥”
―
―
“My philosophy in life is simple; Never settle for uncertain things.”
―
―
“जो कभी लिख ना सका,
वो अधूरी किताब हो तुम।
और जो कभी पूरा ना हो सका,
वो अधूरा ख्वाब हो तुम॥”
―
वो अधूरी किताब हो तुम।
और जो कभी पूरा ना हो सका,
वो अधूरा ख्वाब हो तुम॥”
―
“ज़ख़्मों पर मरहम लग चुका था,
फिर भी दर्द होता रहा।
तुम्हारी याद आती रही,
मौसम सर्द होता रहा॥”
―
फिर भी दर्द होता रहा।
तुम्हारी याद आती रही,
मौसम सर्द होता रहा॥”
―
“कसूर दिन का था,
इल्ज़ाम रात पर आया है।
गैरों से क्या शिकायत करना,
दिल जब अपनों ने दुखाया है॥”
―
इल्ज़ाम रात पर आया है।
गैरों से क्या शिकायत करना,
दिल जब अपनों ने दुखाया है॥”
―
“ये जो आसमां में चाँद सितारे हैं,
कुछ ऐसे ही किस्से हमारे हैं।
ज़िंदगी की हर बाज़ी हमारे नाम रही,
एक इश्क़ की बाज़ी में हम हारे हैं॥”
―
कुछ ऐसे ही किस्से हमारे हैं।
ज़िंदगी की हर बाज़ी हमारे नाम रही,
एक इश्क़ की बाज़ी में हम हारे हैं॥”
―
“You will always be a need for them, not love.”
―
―
“Your looks and physical appearance will decide your present. Your vision and status will decide your future.”
―
―
“आज बरसात नहीं हुई,
तुमसे बात नहीं हुई।
तुम तो गहरी नींद में सो गए,
हमारे यहाँ रात नहीं हुई॥”
―
तुमसे बात नहीं हुई।
तुम तो गहरी नींद में सो गए,
हमारे यहाँ रात नहीं हुई॥”
―
“Priorities change and so does people”
― Beintehaa: Daastan-E-Mohabbat
― Beintehaa: Daastan-E-Mohabbat
“ना जाओ छोड़ कर के रात अभी बाकी है,
तुमसे कहनी है जो वो हर बात अभी बाकी है।
ये ख्वाब है हमारा तो ख्वाब ही सही,
आधा-अधूरा मिलन हुआ है पूरी मुलाक़ात अभी बाकी है॥”
―
तुमसे कहनी है जो वो हर बात अभी बाकी है।
ये ख्वाब है हमारा तो ख्वाब ही सही,
आधा-अधूरा मिलन हुआ है पूरी मुलाक़ात अभी बाकी है॥”
―
“Sex is the real motivation in any relationship.”
―
―
“हम भी जो रूठ गए आपसे तो मनाने कौन आएगा,
रुलाने तो सब आएंगे, हँसाने कौन आएगा॥”
―
रुलाने तो सब आएंगे, हँसाने कौन आएगा॥”
―
“तक्रार समंदर में हुई असर किनारों में दिखने लगा,
हार गए मोहब्बत हम जैसे आशिक इश्क़ जब बाज़ारों में बिकने लगा ॥”
―
हार गए मोहब्बत हम जैसे आशिक इश्क़ जब बाज़ारों में बिकने लगा ॥”
―





