Love Shayari Quotes

Quotes tagged as "love-shayari" Showing 1-21 of 21
“ग़म तो बस इतना है कि तुम्हें इल्म तक नहीं,
इस दिल ने तुम्हें कितने हक़ दे रखे हैं ।”
Pariksha (ek Takhallus)

Rehan Katrawale
“रात हो चली है और बारिश का साथ है,
इस रात में मुझे इश्क़ की कोई सज़ा दे दो।
मुझे अपने करीब ले आकर बाहों में भर लो,
और मुझे नींद ना आने की कोई वजह दे दो॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“यूं तो साँसे लेता रहा,
अंगारों पर नंगे पाँव चला हूँ मैं।
इश्क़ की बात ना करो मुझसे,
चंद दिनों की ज़िंदगी में लम्हा-लम्हा मरा हूँ मैं॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“ये जो आसमां में चाँद सितारे हैं,
कुछ ऐसे ही किस्से हमारे हैं।
ज़िंदगी की हर बाज़ी हमारे नाम रही,
एक इश्क़ की बाज़ी में हम हारे हैं॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“ज़िंदगी बहुत छोटी है,
हर लम्हे को जिया करो।
अल्फ़ाज़ों का तक़ाज़ा है,
बातें आँखों से किया करो॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“तू दिल ना दुखा किसी का महज अपनी खुशी के लिए,
मत भूल खुदा का नेक बंदा है तू, कर दे रुखसत अपनी मोहब्बत को उसकी मोहब्बत के लिए॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“समंदर की ज़रूरत नहीं इन आशिकों को,
ये तो आँखों में भी डूब जाया करते हैं॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“सुन ले जो कभी तो उसे मेरी बातों पर एतबार हो जाए,
मेरी नज़र से कभी देख ले वो खुद को तो उसे खुदसे प्यार हो जाए॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“तुझे कुछ ना कहना अब कुछ कहने से बेहतर है,
तेरा मेरी ज़िंदगी में ना रहना तेरे रहने से बेहतर है॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“बात अब बातों की नहीं, जज़्बातों की है॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“हम भी जो रूठ गए आपसे तो मनाने कौन आएगा,
रुलाने तो सब आएंगे, हँसाने कौन आएगा॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“ज़ख़्मों पर मरहम लग चुका था,
फिर भी दर्द होता रहा।
तुम्हारी याद आती रही,
मौसम सर्द होता रहा॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“तुझे खोने से भी ड़र लगता है,
तेरा होने से भी ड़र लगता है॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“खाख कैसे ना होते जनाब,
आग से जो मोहब्बत की थी॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“कसूर दिन का था,
इल्ज़ाम रात पर आया है।
गैरों से क्या शिकायत करना,
दिल जब अपनों ने दुखाया है॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“आज बरसात नहीं हुई,
तुमसे बात नहीं हुई।
तुम तो गहरी नींद में सो गए,
हमारे यहाँ रात नहीं हुई॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“नाकाम ही सही पर कोशिश तो करी थी हमने,
झूठी ही सही पर मोहब्बत तो करी थी उन्होने॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“तुम उतना ही कहना जितना लोग सुनना चाहते हैं॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“बेवजह था इसलिए तो इश्क़ था,
वजह होती तो सौदा होता॥”
Rehan Katrawale

Rehan Katrawale
“ना जाओ छोड़ कर के रात अभी बाकी है,
तुमसे कहनी है जो वो हर बात अभी बाकी है।
ये ख्वाब है हमारा तो ख्वाब ही सही,
आधा-अधूरा मिलन हुआ है पूरी मुलाक़ात अभी बाकी है॥”
Rehan Katrawale

“बात कैसे पूरी करें,
जब ख़ामोशी ही जज़्बात बयां करने में कम पड़ जाए।

"How to complete the talk, when even silence falls short?”
Mriganka Sekhar Ganguly