ओरियन
यह एक पंद्रह भाग लंबी कहानी है— जिसकी शुरुआत एक ऐसी घटना से होती है, जो हर किसी का दिमाग़ नचा कर रख देती है। एथेंस के लोगों को क्रिसमस की अगली सुबह बीच चौराहे पर एक ऐसा कटा हुआ पंजा मिलता है, जो ज़िंदा था— लेकिन इस दुनिया के किसी जीव का नहीं था और उसका आकार बताता था कि वह किसी जायंट का था, जो इस दुनिया का नहीं हो सकता।
घटना के कुछ वक़्त बाद ही कहानी के नायक को अपनी दादी से और अपने घर से कुछ ऐसे सबूत मिलते हैं, जिनसे पता चलता है कि उसके दादा के पिता को उसके जन्मने से ले कर जवान होने तक की सारी घटनाओं का पता था और जो उसके लिये कुछ ज़रूरी इंसट्रक्शंस छोड़ गये थे— जिनमें से एक था बेलिज्रेंट ब्लूज़ के दिये एक ऑनलाइन टास्क को पूरा करना और उनसे जुड़ना।
यहीं से इस पंद्रह भाग लंबी कहानी की शुरुआत होती है और उन्हें पृथ्वी की एक्चुअल टाईमलाईन दिखाई जाती है, जो उनके समय से काफ़ी आगे की थी और उन्हें पता चलता है कि भविष्य में पृथ्वी पूरी तरह ट्रांसफार्म हो गई थी, जहां पृथ्वी का मौजूदा सभी तरह का जीवन एक्सटिंक्ट हो चुका था। पृथ्वी के उस निश्चित भविष्य को बदलने और इसके ज़िम्मेदार रहे अतीत में आये एक एरर को फिक्स करने के लिये इक्कीसव लोगों को एक मिशन मिलता है— अतीत में चालीस हज़ार साल पहले के समय में जाने का और उस प्राब्लम की जड़ को ढूंढ कर उसे ख़त्म करने का… जिसने बाद में दुनिया ही बदल दी थी।
इस मुख्य मिशन पर भेजने से पहले उन्हें शारीरिक-मानसिक रूप से तैयार करने के लिये दो दूसरे टास्क भी दिये जाते हैं— जिनमें एक टास्क होता है पांच सौ साल पहले के कैनरी आइलैंड पर स्पेनियों के हमले से ठीक पहले सर्वाइव करना और दूसरा टास्क होता है करीब नब्बे साल पहले हिटलर के उभार के वक़्त के आस्ट्रिया में जा कर एक ऐसी गुत्थी को सुलझाना, जिससे भविष्य के कुछ राज़ भी जुड़े थे और जिससे जुड़ा था कहानी के नायक ख़ुद ओरियन का वजूद।
एक लंबे और जानलेवा संघर्ष के लिये तैयार हो कर जब वे चालीस हज़ार साल पहले के दौर में पहुंचते हैं तो अपनी तलाश के सिलसिले में उन्हें, अतीत में विलुप्त हो चुकी और इतिहास से मिट चुकी, मेडिटेरेनियन और अटलांटिक के आसपास पनप रही दो अलग-अलग प्रजातियों हमंस और सैटंस के बीच खपना पड़ता है— जिनके विकास की स्टेज अलग-अलग थी। भूमध्यसागर के आसपास पनप रहे हमंस जहां अभी बाद के इंसानी इतिहास के हिसाब से चौदहवीं-पंद्रहवीं शताब्दी के दौर में जी रहे थे तो अटलांटिक के आसपास पनपते सैटंस उन्नीसवीं शताब्दी के दौर वाले विकास तक पहुंच चुके थे।
दोनों सभ्यताओं के अपने-अपने संघर्ष थे— अपनी-अपनी लड़ाईयां थीं, जिनमें अनचाहे ही भविष्य से गये उन सभी लोगों को जूझना पड़ता है… क्योंकि तब के लोगों में स्थापित होने और बिना ज्यादा ख़तरा उठाये अपने मिशन को पूरा करने की यह पहली और ज़रूरी शर्त थी। वहां उस दौर में उनका सामना होता है उन तमाम जीवों से, जिन्हें वे दुनिया भर की अलग-अलग माइथालाॅजी के ज़रिये जानते तो थे, मगर जिन्हें वे मानव मन की कल्पना भर समझते थे। वहां वे यह समझ पाते हैं कि वे कभी अतीत में रहे वास्तविक जीव थे, लेकिन बाद में विलुप्त हो गये थे और जिनकी कहानियां भर बाद के लोगों तक पहुंची थीं।
वहां उन्हें यह भी पता चलता है कि भविष्य की जिस समस्या की जड़ें वे उस दौर में ढूंढने पहुंचे थे, वे अतीत में और हज़ारों साल पीछे थीं— जहां उसी बात के पीछे एक महायुद्ध तक हो चुका था, जिसने उस दौर की पृथ्वी की लगभग आबादी ख़त्म कर दी थी। वहां तब के लोगों के बीच जूझते उन्हें और भी तमाम ऐसे राज पता चलते हैं, जो उनका दिमाग़ हिला कर रख देते हैं और उन्हें कई ऐसी बातें पता चलती हैं— जिन्हें अपने आधुनिक दौर के ज्ञान-विज्ञान के भरोसे वे बस कल्पना भर समझते थे।
फिर उनकी मुश्किल तब दोगुनी हो जाती है, जब पता चलता है कि जिस भविष्य बदलने वे आये थे, उसे रोकने ख़ुद उस भविष्य के जीव भी वहीं पहुंच गये थे और तब उन्हें धरती के दूसरे महायुद्ध में शामिल होना पड़ता है— जहां लाशों के अंबार खड़े हो जाते हैं।
एक ऐसी दुनिया की कहानी… जो पृथ्वी का चालीस हज़ार साल पहले का अतीत थी। जहां इंसान जैसी प्रजाति भी सभ्य हो कर राज्य बनाने की हालत में पहुंच चकी थी तो इंसान से बिलकुल अलग एक दूसरी प्रजाति सैटंस भी मौजूद थी— जो देश और शहर बनाने तक की विकास यात्रा तय कर चुके थे और जिन्हें उसी दौर में विलुप्त होने के चालीस हज़ार साल बाद एलियंस के तौर पर जाना गया था। जहां अनुनाकी थे, जहां नेफिलिम थे, जहां साइक्लाॅप्स थे… और जहां ड्रैगन भी थे।
Orion Chapter 1: Frames of Time
Orion Chapter 2: The Mysterious shadow (ओरियन)
Orion 3: Battle of Daggor Dom
Orion Chapter 4: After the War (ओरियन)
Orion Chapter 5: The Covenant (ओरियन)
Orion Chapter 6: Etadora Rim (ओरियन)
Orion Chapter 7: Nohe Abaaza (ओरियन)
Orion Chapter 8: Fallout (ओरियन)
Orion Chapter 9: Sharzwell Wars (ओरियन)
Orion Chapter 10: The Spacecraft (ओरियन)
Orion Chapter 11: Reunion (ओरियन)
Orion Chapter 12: Journey to the East (ओरियन)
Orion Chapter Chapter 13: The Joggers (ओरियन)
Orion Chapter 14: Saitans versus Hamans (ओरियन)
Orion Chapter 15: The Great War (ओरियन)
घटना के कुछ वक़्त बाद ही कहानी के नायक को अपनी दादी से और अपने घर से कुछ ऐसे सबूत मिलते हैं, जिनसे पता चलता है कि उसके दादा के पिता को उसके जन्मने से ले कर जवान होने तक की सारी घटनाओं का पता था और जो उसके लिये कुछ ज़रूरी इंसट्रक्शंस छोड़ गये थे— जिनमें से एक था बेलिज्रेंट ब्लूज़ के दिये एक ऑनलाइन टास्क को पूरा करना और उनसे जुड़ना।
यहीं से इस पंद्रह भाग लंबी कहानी की शुरुआत होती है और उन्हें पृथ्वी की एक्चुअल टाईमलाईन दिखाई जाती है, जो उनके समय से काफ़ी आगे की थी और उन्हें पता चलता है कि भविष्य में पृथ्वी पूरी तरह ट्रांसफार्म हो गई थी, जहां पृथ्वी का मौजूदा सभी तरह का जीवन एक्सटिंक्ट हो चुका था। पृथ्वी के उस निश्चित भविष्य को बदलने और इसके ज़िम्मेदार रहे अतीत में आये एक एरर को फिक्स करने के लिये इक्कीसव लोगों को एक मिशन मिलता है— अतीत में चालीस हज़ार साल पहले के समय में जाने का और उस प्राब्लम की जड़ को ढूंढ कर उसे ख़त्म करने का… जिसने बाद में दुनिया ही बदल दी थी।
इस मुख्य मिशन पर भेजने से पहले उन्हें शारीरिक-मानसिक रूप से तैयार करने के लिये दो दूसरे टास्क भी दिये जाते हैं— जिनमें एक टास्क होता है पांच सौ साल पहले के कैनरी आइलैंड पर स्पेनियों के हमले से ठीक पहले सर्वाइव करना और दूसरा टास्क होता है करीब नब्बे साल पहले हिटलर के उभार के वक़्त के आस्ट्रिया में जा कर एक ऐसी गुत्थी को सुलझाना, जिससे भविष्य के कुछ राज़ भी जुड़े थे और जिससे जुड़ा था कहानी के नायक ख़ुद ओरियन का वजूद।
एक लंबे और जानलेवा संघर्ष के लिये तैयार हो कर जब वे चालीस हज़ार साल पहले के दौर में पहुंचते हैं तो अपनी तलाश के सिलसिले में उन्हें, अतीत में विलुप्त हो चुकी और इतिहास से मिट चुकी, मेडिटेरेनियन और अटलांटिक के आसपास पनप रही दो अलग-अलग प्रजातियों हमंस और सैटंस के बीच खपना पड़ता है— जिनके विकास की स्टेज अलग-अलग थी। भूमध्यसागर के आसपास पनप रहे हमंस जहां अभी बाद के इंसानी इतिहास के हिसाब से चौदहवीं-पंद्रहवीं शताब्दी के दौर में जी रहे थे तो अटलांटिक के आसपास पनपते सैटंस उन्नीसवीं शताब्दी के दौर वाले विकास तक पहुंच चुके थे।
दोनों सभ्यताओं के अपने-अपने संघर्ष थे— अपनी-अपनी लड़ाईयां थीं, जिनमें अनचाहे ही भविष्य से गये उन सभी लोगों को जूझना पड़ता है… क्योंकि तब के लोगों में स्थापित होने और बिना ज्यादा ख़तरा उठाये अपने मिशन को पूरा करने की यह पहली और ज़रूरी शर्त थी। वहां उस दौर में उनका सामना होता है उन तमाम जीवों से, जिन्हें वे दुनिया भर की अलग-अलग माइथालाॅजी के ज़रिये जानते तो थे, मगर जिन्हें वे मानव मन की कल्पना भर समझते थे। वहां वे यह समझ पाते हैं कि वे कभी अतीत में रहे वास्तविक जीव थे, लेकिन बाद में विलुप्त हो गये थे और जिनकी कहानियां भर बाद के लोगों तक पहुंची थीं।
वहां उन्हें यह भी पता चलता है कि भविष्य की जिस समस्या की जड़ें वे उस दौर में ढूंढने पहुंचे थे, वे अतीत में और हज़ारों साल पीछे थीं— जहां उसी बात के पीछे एक महायुद्ध तक हो चुका था, जिसने उस दौर की पृथ्वी की लगभग आबादी ख़त्म कर दी थी। वहां तब के लोगों के बीच जूझते उन्हें और भी तमाम ऐसे राज पता चलते हैं, जो उनका दिमाग़ हिला कर रख देते हैं और उन्हें कई ऐसी बातें पता चलती हैं— जिन्हें अपने आधुनिक दौर के ज्ञान-विज्ञान के भरोसे वे बस कल्पना भर समझते थे।
फिर उनकी मुश्किल तब दोगुनी हो जाती है, जब पता चलता है कि जिस भविष्य बदलने वे आये थे, उसे रोकने ख़ुद उस भविष्य के जीव भी वहीं पहुंच गये थे और तब उन्हें धरती के दूसरे महायुद्ध में शामिल होना पड़ता है— जहां लाशों के अंबार खड़े हो जाते हैं।
एक ऐसी दुनिया की कहानी… जो पृथ्वी का चालीस हज़ार साल पहले का अतीत थी। जहां इंसान जैसी प्रजाति भी सभ्य हो कर राज्य बनाने की हालत में पहुंच चकी थी तो इंसान से बिलकुल अलग एक दूसरी प्रजाति सैटंस भी मौजूद थी— जो देश और शहर बनाने तक की विकास यात्रा तय कर चुके थे और जिन्हें उसी दौर में विलुप्त होने के चालीस हज़ार साल बाद एलियंस के तौर पर जाना गया था। जहां अनुनाकी थे, जहां नेफिलिम थे, जहां साइक्लाॅप्स थे… और जहां ड्रैगन भी थे।
Orion Chapter 1: Frames of Time
Orion Chapter 2: The Mysterious shadow (ओरियन)
Orion 3: Battle of Daggor Dom
Orion Chapter 4: After the War (ओरियन)
Orion Chapter 5: The Covenant (ओरियन)
Orion Chapter 6: Etadora Rim (ओरियन)
Orion Chapter 7: Nohe Abaaza (ओरियन)
Orion Chapter 8: Fallout (ओरियन)
Orion Chapter 9: Sharzwell Wars (ओरियन)
Orion Chapter 10: The Spacecraft (ओरियन)
Orion Chapter 11: Reunion (ओरियन)
Orion Chapter 12: Journey to the East (ओरियन)
Orion Chapter Chapter 13: The Joggers (ओरियन)
Orion Chapter 14: Saitans versus Hamans (ओरियन)
Orion Chapter 15: The Great War (ओरियन)
Published on February 03, 2025 19:26
No comments have been added yet.
Lafztarash
A Beautiful Sea of endless words, where you can get all kinds of articles related to social, political, religion, knowledge and science-based various types with short stories and poetry.
- Ashfaq Ahmad's profile
- 57 followers
