Official Book Trailer of Hindi Edition of “It’s not a Creation, It’s a Projection through Expression”

Official Book Trailer of ‘यह सृजन नहीं यह है अभिव्यक्ति का प्रक्षेपण – उपनिषदों का एकीकृत विज्ञान,’ the Hindi edition of “It’s not a Creation, It’s a Projection through Expression” is released today. The book is a complete rewriting of the English book’s content with a more extensive and comprehensive model of the multiverse we are living in. Due to the advancement that happened in the Hindi edition of the book, now a second edition of the English text is being prepared to stay parallel to the translations. The name of the second edition will be ‘Shrishti – It’s not a Creation, It’s a Projection through Expression (second edition).’ Tries are being made to publish the second edition of the English book with a traditional publishing house to make it available in physical stores in India. Meanwhile, the Hindi translation is available worldwide as a paperback & an E-book format at all respected online stores together with Ingram distribution.

Get the book on Amazon here.👇
Yah Srujan Nahi Yah Hai Abhivyakti Ka Prakshepan https://amzn.eu/d/58ImuiB

Get it on Barnes & Noble here 👉 https://www.barnesandnoble.com/w/yah-srujan-nahi-yah-hai-abhivyakti-ka-prakshepan-dr-kaushik-chaudhary/1140972000?ean=9798885554329

Watch the resonating Book trailer of the Hindi book here 👇

Book Blurb in Hindi:

वेदांत और आधुनिक विज्ञान को जोड़ने के कार्य में पिछले 2000 साल में हुई यह सबसे बड़ी शुरुआत है।
ड़ो. जी.माधवन नायर, पूर्व प्रमुख ISRO

आख़िर हम मनुष्य इस धरती पर क्यों है? इस पीड़ादायक प्रश्न का इस पुस्तक के साथ अंत आ रहा है।
पद्मश्री देवेंद्र पटेल, नामी पत्रकार एवं लेखक

सेंकडो ब्रह्मांडो से बनी यह सृष्टि मूलभूत रूप से एक ख़ास कारण और एक निश्चित विज्ञान से ही चलायमान है। आधुनिक विज्ञानने उस मूलभूत विज्ञान को अनेक शाखाओं में बाँट दिया है, जहां हर शाखा दूसरी शाखा के बारे में दुर्लक्ष बनाकर रखती है। प्रो. स्टीफ़न होंकिंग का मानना था कि विज्ञान को खंडित करने की हमारी इस रीत ने ही आधुनिक विज्ञान को सृष्टि का अंतिम सत्य जानने से वंचित रखा है। विश्व को ज़रूरत है उस एकीकृत विज्ञान की जिस पर यह समग्र अस्तित्व बुनियादी रूप से आधारित हो। वेदांत के वैज्ञानिक सिद्धांतों को आधुनिक विज्ञान की नींव में डालकर यह पुस्तक उसी एकीकृत विज्ञान को मानवजाति के समक्ष पहलीबार प्रगट कर रही है। सृष्टि के आरम्भ से मानव की उत्पत्ति तक और मानव की मुक्ति से सृष्टि के विलय तक की यह यात्रा हमारे सारे सवालों के सरल और वैज्ञानिक जवाब देती है।

About Author in Hindi:

करीब २३ वर्ष की आयु में डॉ. कौशिक चौधरी गहन आत्मसाक्षात्कारों से गुजरे और सृष्टि के विज्ञान को एक अखंडित विज्ञान के रूप में जान लिया। योगानुयोग श्री कौशिक कभी फिजिक्स के भी गहन अभ्यासु रहे थे। इसी वजह से उन्होंने साक्षात्कारों से जाने हुए सत्य को जब विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया तब उसकी भाषा आधुनिक विज्ञान की थी। यह सत्य उन्होंने वर्ष २०१५ में अपनी पहली अंग्रेजी पुस्तक “It’s not a Creation, It’s a Projection through Expression” में प्रदर्शित किए। किताब प्रो. स्टीफन हॉकिंग, डॉ. अब्दुल कलाम, डॉ. जयंत नार्लेकर तथा ISRO के प्रमुख रह चूके डॉ. जी. माधवन नायर और डॉ. के. राधाकृष्णन् जैसे वैज्ञानिकों और अन्य महानुभावों को भेजी गई, जहां गुजरात के नामी कॉलमिस्ट पद्मश्री देवेन्द्र पटेल, श्री भवेन कच्छी और श्री के.आर. चौधरीने इस पुस्तक पर अपनी अपनी न्यूज़पेपर कोलम में लेख लिखे। डॉ. कौशिक चौधरी गुजराती अख़बार गुजरात समाचार की ‘रविपूर्ति’ में दो वर्ष तक ‘प्रोजेक्टर’ नाम से कॉलम लिख चूके हैं। डॉ. कौशिक चौधरी फ़िलहाल गुजरात स्थित पालनपुर में डेंटल सर्जन के रूप में कार्यरत है और सोशियल मीडिया पर लिखे अपने लेखों से एवं प्रवचनों से विविध विषयों पर अपने विचार प्रदर्शित करते है।

 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on December 21, 2022 04:19
No comments have been added yet.